देवस्थानों की भूमियों का नीमच जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है संरक्षण ग्राम ढंढेरी में मंदिर भूमियों को कराया अतिक्रमण मुक्त
नीमच : कलेक्टर, श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में शासन संधारित मंदिरों की भूमियों का संरक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, मनासा पवन बारिया के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, कुकडेश्वर द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में गठित दल द्वारा श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की ग्राम-ढंढेरी स्थित भूमि सर्वेनम्बर-291 रकबा 1.79 हेक्टर, सर्वेनम्बर-392 रकबा 0.77 हेक्टर, सर्वेनम्बर-393 रकबा 2.280 हेक्टर भूमि पर अतिक्रामक कारूलाल पिता चतरा बंजारा, परसराम पिता नग्गा बंजारा, मोतीलाल पिता चंदा बंजारा, राजेश पिता नग्गा बंजारा, बादर पिता बंशीलाल बंजारा, निवासी-जयसिंह का टांडा एवं ग्राम-फोफलिया स्थित भूमि सर्वेनम्बर-332 रकबा 5.97 हेक्टर एवं सर्वेनम्बर-333 रकबा 0.400 हेक्टर भूमि पर राधेश्याम, जगदीश पिता रोड़ीलाल बंजारा, सारेल्या द्वारा वर्षों से देवस्थान श्री बद्रीनारायण मंदिर, मनासा की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलवाया गया। उक्त कार्य नायब तहसीलदार, नवीन छलोत्रे के निर्देशन में गठित दल रामदयाल शर्मा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, वृत्त-कुकडेश्वर, राकेश अहीर, प्रवीण कुमावत, हर्षवर्धन चुण्डावत, मुकेश मालवीय पटवारी, द्वारा किया। यह जानकारी मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया द्वारा दी गई।
|